आप का हेल्पलाइन नंबर से 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार की एक बैठक पार्टी जिला कार्यालय में हुई। जिसमें पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर  9871010101 से  अधिक से अधिक लोगांे को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाने पर सहमति बनी। अब तक 1 लाख 17 हजार लोग पूरे प्रदेश में मिस कॉल के जरिये पार्टी से जुड़ चुके है और लगभग 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। 

दिल्ली में अरविंद  केजरीवाल  के विकास मॉडल को उत्तराखंड की जनता की जनता पसंद कर रही है और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी शिक्षा ,स्वास्थ्य जैसी सुविधा प्रदेश में चाहती है और आप मे अपना भविस्य देख रही है। जब दिल्ली जैसे प्रदेश अपने यहाँ 200 यूनिट बिजली और 20000 लेटर पानी फ्री दे सकता है तो ये सुविधाएं उत्तराखंड में क्यों नही ?  वही केंद्र सरकार व्यापारी का उत्पीड़न कर रही है। एक तरह 50  रुपये प्रति दिन पेनल्टी के रूप में ले रही है वही पेनल्टी सहित भुगतान  करने पर अतिरिक्त ब्याज वसूल रही है जो कि उत्पीड़न है। वही क्यू एस टी साइट  कभी समय पर नही खुलती जिसपर सरकार के पास कोई सुविधा नही है। त्रिवेंद्र सरकार शराब पर 20ः कमी करती है वही  मूल भूत सुविधाएं जैसे शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नही है। बैठक में जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ,जिला सचिव  अनिल सती, प्रवीण कुमार,  अकरम , मनोज द्विवेदी,  अनिल कुमार ,सुरेश कुमार, शाहीन अशरफ, अम्बरीष गिरी, शेरसिंह ,शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, अकरम अनिल कुमार , एडवोकेट सुल्तान ,सय्यद एहतेशाम , शिशुपाल सिंह नेगी  उपस्तिथ रहे।